Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केकेआर के खिलाफ हार के बाद केदार जाधव और धोनी के लिए बन रहे मजेदार Memes

meams

धोनी मीम्स

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की हालत खस्ता नजर आ रही है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार सीएसके ने अपने पहले छह मैचों में से चार में हार का सामना किया है।

इस सीजन में केदार जाधव की खराब फॉर्म सीएसके की टेंशन बढ़ाने वाली है। 7 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जब आखिरी ओवर में सीएसके को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, तब केदार जाधव डिफेंसिव मोड में नजर आए, जिसके बाद से उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

तीन बच्चों की हत्या कर पिता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और टीम 20 ओवर में 167 रनों पर ऑल-आउट हो गई। इसके बाद सीएसके की टीम जवाब में 20 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी। सीएसके ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 99 रन बना लिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से इस मैच में जीत दर्ज कर लेगी।

इसके बाद केकेआर की ओर से कसी हुई गेंदबाजी हुई और सीएसके ने पांच-छह ओवर के बीच चार विकेट गंवा दिए। केदार जाधव 12 गेंद पर 7 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, जबकि कप्तान धोनी 12 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए।

सीएसके की ओर से इन दो बल्लेबाजों ने 100 से कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और इसका खामियाजा टीम को मैच गंवाकर कर भुगतना पड़ा। मैच के बाद कप्तान धोनी ने भी कहा कि बल्लेबाजों ने इस मैच में गेंदबाजों के किये-कराये पर पानी फेर दिया।

Exit mobile version