Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर की इस दिशा में रखें फर्नीचर, चमक जाएगी किस्मत

Furniture

Furniture

घर में दरवाजे से लेकर खिड़कियों तक कई चीजें लकड़ी की होती है। कुछ घरों में सोफे, बेड, मेज और कुर्सियां लकड़ी के बने होते हैं। हर किसी के घर में कम से कम एक लकड़ी का आइटम जरूर होता है। सिर्फ घरेलू इस्तेमाल के लिए ही नहीं बल्कि वास्तु शास्त्र में लकड़ी के फर्नीचर (Furniture) का महत्व है। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार, किस दिशा में लकड़ी की वस्तुएं रखना उचित होता है।

इस दिशा में रखें घर पर फर्नीचर (Furniture)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, लकड़ी का फर्नीचर (Furniture) दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है। इस दिशा में लकड़ी का फर्नीचर रखने से आपके परिवार के सदस्यों की तरक्की बनी रहती है। साथ ही घर की बेटी को फायदा हो सकता है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

यदि आप दक्षिण-पूर्व दिशा में हरे रंग का लकड़ी का फर्नीचर रखते हैं, तो यह वास्तु शास्त्र के हिसाब से अधिक फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा पूर्व दिशा में भी फर्नीचर (Furniture) रख सकते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के किसी भी कमरे, ड्राइंग रूम या अन्य स्थान पर लकड़ी का फर्नीचर (Furniture) रखने के लिए आग्नेय कोण बेहतर होता है। यह दिशा लकड़ी से संबंधित है। इसलिए अगर आग्नेय कोण में फर्नीचर रखा जाए तो शुभ परिणाम देंगे।

Exit mobile version