Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

G20 Summit: आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए सज रही काशी

G20 Summit

G20 Summit

वाराणसी। G-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों को लेकर चल रही तैयारियों में काशी को सजाने और संवारने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के सामने काशी की नये सिरे से ब्रांडिंग और स्थानीय पर्यटन को नई उड़ान देने के लिए जिला प्रशासन के साथ प्रदेश और केन्द्र सरकार के भी अफसर जुटे हुए हैं।

इसके लिए शहर की सड़कों और उससे सटे पार्कों को नये सिरे से सजाने और संवारने का कार्य चल रहे हैं। सुंदरीकरण के कार्य और मेहमानों के लिए हो रही सजावट स्थानीय नागरिकों को भी भाने लगी है। लोग इसकी जमकर सेल्फी भी ले रहे हैं।

बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, शिवपुर मार्ग, चौकाघाट से पड़ाव, नमोघाट सहित अन्य जगहों पर 30 डबल साइड बैकलिट एलईडी यूनिपोल लगाए जा रहे हैं। ये यूनिपोल मेहमानों का खास अंदाज में स्वागत करते दिखेंगे।

उल्लेखनीय है कि G-20 सम्मेलन की वाराणसी में छह बैठकें होनी हैं। इसमें पहली बैठक 17 से 19 अप्रैल के बीच होगी। पहली बैठक में कृषि पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव सहित कृषि उत्पादों के उत्पादन बढ़ाने को लेकर 32 देशों के 80 कृषि वैज्ञानिक विमर्श करेंगे। इसमें भारत के भी लगभग 80 कृषि वैज्ञानिक भागीदारी करेंगे। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, पं. दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल बड़ालालपुर और ताज होटल में होने वाले जी-20 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां अन्तिम दौर में है। स्थानीय अफसरों के अनुसार 17 से 19 अप्रैल तक तीन दिवसीय एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी।

इस बैठक के बाद जून माह में G-20 की यूथ ट्वेंटी समिट का आयोजन होगा। इसके बाद अगस्त माह में चार अलग-अलग समूह की बैठक काशी में होगी। सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को पर्यटन विभाग की ओर से गंगा आरती के अलावा सारनाथ और काशी विश्वनाथ धाम का भ्रमण कराया जाएगा।

Exit mobile version