नई दिल्ली। कांग्रेस ने G-20 Summit से पहले केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि G-20 Summit के लिए नौ सितंबर को होने वाले रात्रि भोज के लिए जो निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति भवन (President’s House) की तरफ से भेजे गए हैं, उनमें आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ को बदला गया है। रमेश का दावा है कि इसमें इंडिया शब्द को हटाया गया है और ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ (President of Bharat) का इस्तेमाल किया गया है।
जयराम रमेश ने ट्वीट में संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि इसके अनुच्छेद 1 में कहा गया है कि भारत, जो कि इंडिया था, वह राज्यों का संघ है। लेकिन अब तो राज्यों के संघ पर भी हमला किया जा रहा है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) की तरफ से सरकार के कदम का बचाव किया गया है। उन्होंने प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (President of India) की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत (President of Bharat) शब्द का प्रयोग किए जाने पर कहा कि रिपब्लिक ऑफ भारत (Republic of India) – खुशी और गर्व है कि हमारी सभ्यता साहसपूर्वक अमृत काल की ओर आगे बढ़ रही है।
टीचर्स डे पर बोले सीएम योगी- समाज में शिक्षकों को विशिष्ट स्थान दिया गया
अब तक यह परंपरा थी कि सभी आधिकरिक दस्तावेजों में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ (President of India) शब्द का प्रयोग किया जाता था। यह पहला मौका है जब ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ (President of India) शब्द का प्रयोग किया गया है।
G-20 Summit नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में होना है, जिसके चलते सभी 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आएंगे। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी अतिथियों को नौ सितंबर को राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज देंगी।