नोएडा। थाना-126 क्षेत्र स्थित जेपी विश हाउसिंग सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड के साथ बदसलूकी और गाली-गलौच करने वाली महिला भव्य रॉय (‘Gaalibaaj’ woman) को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस ने भव्य रॉय को अदालत में पेश किया था।
रविवार को सोशल मीडिया पर एक महिला का सुरक्षा गार्ड के साथ बदसलूकी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सुरक्षा गार्ड की तरफ से नोएडा थाना 126 में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
खाई में गिरी सेना की गाड़ी, नौ सैनिकों की मौत
पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस दौरान मीडिया ने आरोपित महिला से बात करने की कोशिश की लेकिन वह कुछ बोली नहीं।