Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब नई संसद में ‘गदर’ मचाएंगे तारा सिंह, उपराष्ट्रपति और सांसद देखेंगे फिल्म

Gadar 2

Gadar 2

सनी देओल और अमीषा पटेल की 22 साल बाद बड़े पर्दे पर Gadar 2 के साथ ज़ोरदार वापसी हुई है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है और अभी भी इसकी ताबड़तोड़ कमाई जारी है. फिल्म की सफलता के बीच नई संसद में इसकी स्क्रीनिंग की खबर से मेकर्स फूले नहीं समा रहे हैं. Gadar 2 के निर्देशक ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट के ज़रिए दी है.

अनिल शर्मा ने शुक्रवार Gadar 2 का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “नई संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में गदर 2 की स्क्रीनिंग का ईमेल मिलने से एएसपी (अनिल शर्मा फिल्म्स) बहुत खुश है. इस स्क्रीनिंग की शुरुआत आज हो रही है और ये तीन दिनों तक चलेगी. स्क्रीनिंग सांसदों, उपराष्ट्रपति और अन्य लोगों के लिए हो रही है. गदर की टीम के लिए ये गर्व की बात है.”

तारा सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया भौकाल, Gadar 2 ने कमाएं 400 करोड़

इस बारे में एक वेबसाइट ने सोर्स के हवाले से बताया है कि फिल्म जिस तरह से कामयाबी के नए आयाम गढ़ रही है उससे हैरानी नहीं है कि सभी इसे देखना चाहते हैं. सोर्स ने कहा कि सनी देओल सांसद हैं, इसलिए स्वाभाविक है कि उनके साथी जानने चाहते हैं कि उन्होंने कैसा काम किया है. रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म के पांच शो चलाए जा रहे हैं. सोर्स ने कहा कि ये ऐतिहासिक है कि पहली बार लोकसभा और नई संसद में फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है.

Gadar 2 ने की बंपर कमाई

सनी देओल की Gadar 2 रिलीज़ के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार कमाई कर रही है. फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और इसकी रफ्तार अब भी नहीं थम रही है. खास बात ये है कि सनी देओल की गदर बॉलीवुड की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को छुआ है. पहले नंबर पर शाहरुख खान की पठान है, जिसने 543 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया था.

Exit mobile version