Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Gaganyaan Mission: टीवी-डी1 की पहली उड़ान भरने से रोका, ISRO अध्यक्ष ने बताई ये वजह

Gaganyaan Mission

Gaganyaan Mission

श्रीहरिकोटा (आन्ध्र प्रदेश)। व्हीकल एबॉर्ट सिस्टम का परीक्षण करने के लिए मानव रहित गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) की पहली परीक्षण उड़ान टीवी-डी1 यहां शार रेंज में उड़ान भरने से सिर्फ पांच सेकंड पहले रोक दी गई। इसरो अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ एस. ने कहा कि इंजन इग्निशन नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि खराबी को दूर करने के बाद जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।

प्रक्षेपण के पहले निर्धारित समय सुबह आठ बजे को 45 मिनट आगे बढायें जाने के बाद बाद मिशन नियंत्रण केंद्र के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वचालित प्रक्षेपण क्रम शुरू किया गया था लेकिन प्रक्षेपण का प्रयास आज नहीं हो सका।

उन्होंने कहा, “स्वचालित प्रक्षेपण अनुक्रम सुचारू था, लेकिन इंजन का प्रज्वलन नहीं हुआ।” उन्होंने कहा कि प्रक्षेपण यान सुरक्षित है।
उन्होंने कहा, “हम प्रक्षेपण यान तक पहुंचेंगे और इंजन के न जलने के बारे में अध्ययन करेंगे।”

गगनयान मिशन की तैयारियां पूरी, कल पहली परीक्षण उड़ान भरेगा टीवी-डी1

डॉ. सोमनाथ ने कहा, “हम इस विसंगति को दूर करने के बाद जल्द ही वापस आएँगे कि ऑनबोर्ड कंप्यूटरों ने इंजन को प्रज्वलित क्यों नहीं किया।”

उन्होंने कहा, “लॉन्च को पुनर्निर्धारित किया गया है और जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।”

Exit mobile version