नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर गजानंद यादव को ‘तेन्जिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड 2019’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवॉर्ड ‘एयर एडवेंचर’ कैटेगरी में दिया गया। भारतीय वायुसेना ने गजानंद यादव को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है।
RJ आयान ने शुरू किया पहला पॉडकास्ट, जिसे Hubhopper पर किया टेलिकास्ट
इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीटर पर लिखा, ”विंग कमांडर गजानंद यादव को ‘एयर एडवेंचर’ श्रेणी में ‘तेनज़िंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड 2019’ पुरस्कार प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई।” एयरफोर्स ने अपने ऑफशियल अकाउंट पर गजानंद यादव की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। साथ ही उनकी खूबियों को भी बताया है।
#Congratulations to Air Force Sports Control Board (AFSCB), for being awarded the 'Rashtriya Khel Protsahan Puruskar 2020' in 'Employment to Sports Persons and Institution of various Sports Welfare measures' category by Ministry of Youth Affairs and sports (MoYAS), Govt of India.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 21, 2020
भारतीय वायुसेना ने एयरफोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2020 जीतने पर गजानंद यादव की हौसला अफजाई भी की है।
देश में कोरोना रिकवरी दर 75 फीसदी के करीब, संक्रमितों का आंकड़ा 30.44 लाख के पार
गजानंद यादव एक पैराशूट जंप इंस्ट्रक्टर हैं एयरफोर्स की स्काईडाइविंग टीम आकाशगंगा का हिस्सा हैं। गजानंद यादव अपने करियर में 2900 से अधिक बार आसमान से धरती पर छलांग लगा चुके हैं।