Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गजानंद यादव को मिला एडवेंचर अवॉर्ड, जाने कितनी बार कर चुके स्काईडाइविंग

Gajanand Yadav got Adventure Award

गजानंद यादव को मिला एडवेंचर अवॉर्ड

नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर गजानंद यादव को ‘तेन्जिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड 2019’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवॉर्ड ‘एयर एडवेंचर’ कैटेगरी में दिया गया। भारतीय वायुसेना ने गजानंद यादव को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है।

RJ आयान ने शुरू किया पहला पॉडकास्ट, जिसे Hubhopper पर किया टेलिकास्ट

इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीटर पर लिखा, ”विंग कमांडर गजानंद यादव को ‘एयर एडवेंचर’ श्रेणी में ‘तेनज़िंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड 2019’ पुरस्कार प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई।” एयरफोर्स ने अपने ऑफशियल अकाउंट पर गजानंद यादव की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। साथ ही उनकी खूबियों को भी बताया है।

भारतीय वायुसेना ने एयरफोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2020 जीतने पर गजानंद यादव की हौसला अफजाई भी की है।

देश में कोरोना रिकवरी दर 75 फीसदी के करीब, संक्रमितों का आंकड़ा 30.44 लाख के पार

गजानंद यादव एक पैराशूट जंप इंस्ट्रक्टर हैं एयरफोर्स की स्काईडाइविंग टीम आकाशगंगा का हिस्सा हैं। गजानंद यादव अपने करियर में 2900 से अधिक बार आसमान से धरती पर छलांग लगा चुके हैं।

Exit mobile version