दिग्गज कंपनी सैमसंग अगस्त में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ हफ्ते बचे हैं, लेकिन इसी बीच 91 मोबाइल्स ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ लेटेस्ट रेंडर्स को शेयर कर दिया है। इस रेंडर में फोन को सारे ऐंगल से दिखाया गया है। रेंडर्स के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 स्मार्टफोन अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है और फोन कम से कम तीन कलर ऑप्शन नेवी ग्रीन, ग्रेडिएंट पिंक और ब्लैक में आ सकता है। 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्लेफोन में कंपनी 1768X2208 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 7.55 इंच का QHD+ डाइनैमिक AMOLED मेन डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। वहीं, फोन में मिलने वाला सेकंडरी डिस्प्ले 6.23 इंच (सुपर AMOLED) का है और यह HD+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
फोन में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअपफोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इसमें 12 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है और फोन की बाहरी स्क्रीन पर 10 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आयरलैंड ने अपनी टीम का किया चुनाव
16जीबी रैम और 4400mAh बैटरीसैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 16 जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 2100 या स्नैपड्रैगन 888 ऑफर कर सकती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4400mAh की बैटरी मिलेगी जो 25 वॉट की वायर्ड और 11 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन की कीमत 1.75 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।