लखनऊ। राजधानी की गोसाईगंज और आलमबाग पुलिस ने जुआरियों को रंगे हांथों गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे और मालफड से हजारों रुपये नगद बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी गोसाईगंज ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपितों की गिर तारी के लिए अमेठी कस्बा में छापेमारी की कार्रवाई की थी। पुलिस की कार्रवाई देख जुआरी भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम अमेठी बाजार गोसाईगंज निवासी अब्दुल वकील, चौहट्टा मोहल्ला गोसाईगंज निवासी नसीर अहमद, स्थानीय निवासी वसीम, मो0 उमर, सईद, जुबैर, अब्दुल बताया है। आरोपितों के कब्जे और मालफड़ से पुलिस ने हजारों रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
सट्टेबाज को पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा, कब्जे से नकदी व ताश के पत्ते बरामद
वहीं आलमबाग पुलिस ने रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से छापेमारी कर जुआरियों को रंगे हांथों गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम एलडी एन रनिंग शेड कालोनी निवासी मंसूर अहमद, एलडी कालोनी निवासी कफिल उर्फ कपिल, टेढ़ी पुलिया निवासी प्रिंस कुमार बताया है। आरोपितों के कब्जे से हजारों रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है।