Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 6R हुआ लॉन्च , जानिए खासियत

Gaming smartphone Red Magic 6R launched, know the specialty

Gaming smartphone Red Magic 6R launched, know the specialty

Red Magic 6R को आज चीन में लॉन्च किया गया है। Nubia कंपनी ने इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro को मार्च में लॉन्च किया था। Redmi Magic 6R पुराना मॉडल Red Magic 6 का अपग्रेड वर्जन है। यह एक गेमिंग स्पेशल स्मार्टफोन है। Also Read – 64MP के तीन कैमरे, 16GB RAM, 512GB स्टोरेज, 120W फास्ट चार्जिंग और Snapdragon 888 SoC के साथ आया धांसू 5G फोन Nubia Z30 Pro. Red Magic 6R एक मल्टी-डायमेंशनल कूलिंग सिस्टम के साथ आता है, जिसमें ग्राफीन, वीसी लिक्विड कूलिंग और थर्मल जेल जैसे सिस्टम शामिल हैं। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज सुविधा दी गई है।

Red Magic 6R का पहला वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का है, जिसकी कीमत CNY 2,999 यानी लगभग 34,100 है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत CNY 3,299 यानी करीब 37,500 रुपए है। वहीं इस फोन के 12GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,599 यानी करीब 40,900 रुपए है, जबकि 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 3,899 यानी करीब 44,400 रुपए है। यह फोन फैंटम ब्लैक और स्ट्रीमर सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। हालांकि इस फोन का एक लिमिटेड एडिशन भी होगा, जिसे येलो कलर में पेश किया जाएगा। इस फोन को फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और इसकी पहली सेल जून में होगी।

अगर आप यूट्यूबर हैं तो जरूर जाने कॉपीराइट के बारे में, पढ़े खबर

Red Magic 6R Android 11 पर आधारित RedMagic OS 4.0 पर चलता है। इसमें 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह गेमिंग फोन 144Hz तक के एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इस फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर दिया गया है। Red Magic 6R में एक क्वॉड रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 64MP का Sony IMX682 सेंसर दिया हुआ है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP डेप्थ सेंसर है। इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।इस फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

 

Exit mobile version