रामेश्वरम: 70 साल के गणपती मुरुगेसन जो प्राचीन मार्शल आर्ट के जरिये बच्चों को प्रशिक्षित करते हैं। यह प्रसिक्षण तमिलनाडू के ‘सिलंबम’ में है जंहा इन बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाती है।
सीरियल किलर डॉक्टर बोला- 100 लोगों की हत्या कर शव मगरमच्छों को खिलाया
गणपती मुरुगेसन कहते हैं, “मैं इस प्रशिक्षण वर्ग को दिन में दो बार मुफ्त में चलाता हूं, इस इरादे के साथ कि यह कला हमारी आने वाली पीढ़ियों को सौंपी जाए।”
इस मार्शल आर्ट की कला को यह अपने आने वाली पीड़ियों को देना चाहते है। वह इस इरादे से इस ट्रेनिंग को तमिलनाडू के बच्चों को दिन में दो बार मुफ्त में सीखते है।