हर साल गणेश उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। मुख्य तौर पर महाराष्ट्र में इस त्योहार की काफी मान्यता है। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तिथि तक चलता है। इस दिन कई लोग भगवान गणेश की मूर्ति घर लाकर स्थापित करते हैं। आइए ज्योतिर्विद से जानते हैं इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार कब मनाया जाएगा-
कब है गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) ?
ज्योतिर्विद दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार, वैसे चतुर्थी तिथि का आरंभ 6 सितंबर, दिन शुक्रवार को दिन में 12 बजकर 08 मिनट से आरंभ हो जाएगा, जो अगले दिन 7 सितंबर 2024, दिन शनिवार को दोपहर दिन में 2 बजकर 05 मिनट तक व्याप्त रहेगा। इस कारण से उदयकालिक चतुर्थी तिथि में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में गणेश चतुर्थी 7 सितंबर के दिन व्रत रखना शुभ है।
क्यों मनाते हैं गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) ?
शास्त्रों में भादो माह की गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का विशेष महत्त्व बताया गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस अवसर पर लोग अपने घर में गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करते हैं और दस दिनों तक बहुत धूम-धाम से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। दसवें दिन अनंत चतुर्दशी पर गणपति की इन मूर्तियों का विसर्जन हो जाता है। विभिन्न पूजा समितियां पूजन का आयोजन करती हैं लेकिन अनेक श्रद्धालुओं के घरों में भी पूजन-अनुष्ठान की धूम रहती है। आइए दृक पंचांग के अनुसार जानते हैं गणेश चतुर्थी के मुहूर्त-
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) 2024 शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – सितम्बर 06, 2024 को 03:01 पी एम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त – सितम्बर 07, 2024 को 05:37 पी एम बजे
वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 09:30 ए एम से 08:45 पी एम
अवधि – 11 घण्टे 15 मिनट्स
एक दिन पूर्व, वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 03:01 पी एम से 08:16 पी एम, सितम्बर 06
अवधि – 05 घण्टे 15 मिनट्स
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त- 11:03 ए एम से 01:34 पी एम
अवधि – 02 घण्टे 31 मिनट्स
गणेश विसर्जन- मंगलवार, सितम्बर 17, 2024