अगामी 24 अगस्त को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (यूपी पीईटी) 2021 के दौरान प्रश्न पत्र आउट कराकर उसकी उत्तर कुंजी व्हाट्सएप पर भेजे जाने की योजना बनाते समय पुलिस ने चार लोगों को दबोचा है।
शु्क्रवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कोतवाली अकबरपुर पुलिस व स्वाट टीम ने जिला जज आवास के बगल में बने मैदान से एक कार के अंदर बैठे चार युवकों को धर दबोचा।
युवकों के मोबाइल को कब्जे में लेकर तलाशी ली गयी तो उनके मोबाइल से पुलिस को 24 अगस्त को होने वाले पीईटी परीक्षा का पेपर परीक्षा के अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड व पेपर की उत्तर कुन्जी हांथ से बनायी हुयी बरामद हुई।
कई व्हाटस्एप्प मैसेज व चैट में पैसों की लेनदेन की बात होना पाया गया। उनको गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने जुर्म स्वीकारा कि उनका एक संगठित साल्वर गैंग है। वे लोग पेपर आउट कराते हैं फिर उसे साल्व करके अभ्यर्थियों को व्हाटस्एप्प के जरिये भेज कर पैसा कमाते हैं।
पकड़े गए लोगों में राधेश्याम, अमित मिश्रा, मधुकर मिश्रा आद्या प्रसाद तिवारी शामिल हैं। राधेश्याम 2016-17 में पेपर लीक मामले में प्रयागराज से जेल भी जा चुका है। पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल, एक कार, दो मोटर साइकिल बरामद किया गया है।