लखनऊ। राजधानी में एटीएम काटकर कैश-ट्रे से लाखों रुपये उड़ाने वाले गिरोह का राजफाश कर चिनहट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अभी सरगना की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और तीन लाख से अधिक रुपये व अन्य समान बरामद किया हैं।
गिरोह के बदमाशों ने बीते दिनों चिनहट में देवां रोड पर केनरा बैंक का एटीएम गैस कटर से काटकर 8.44 लाख रुपये ले उड़े थे। इसके पहले विभूतिखंड में भी वारदात की थी।
यह जानकारी मंगलवार को डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने देते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों में बहराइच जिले के खैरीघाट वरधा बाजार का रहने वाला अर्जुन उर्फ शैलेद्र प्रजापति और उसका साथी महेंद्र कुमार मौर्या है। गिरोह के बदमाश बहुत ही शातिर हैं। सरगना रंजीत बिना गार्ड के एटीएम की रेकी करता था।
चोरी की बढ़ी वारदातें, पुलिस गश्त पर उठे सवाल, अधिकारियों ने थाना प्रभारी की लगाई क्लास
इसके बाद वह गैस कटर वह अन्य सामान उपलब्ध कराता। अर्जुन उर्फ शैलेंद्र एटीएम में घुसकर कलर स्प्रे से बूथ के गेट का शीशा पेंट कर देता था। जिससे राहगीरों को शक न हो। फिर गैस कटर से एटीएम काटकर कैश ट्रे से रुपये उड़ाकर भाग जाते थे। जबकि महेंद्र एटीएम बूथ के आस पास बाहर मोबाइल लेकर खड़ा होता था। मोबाइल से वह आने जाने वाले लोगों की लोकेशन के बारे में बताता था। दोनों बदमाशों को सीसी कैमरे की फुटेज के आधार पर पकड़ा गया है।
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडये ने बताया कि गिरोह के बदमाशों के पास से 3,37,600 रुपये, दो तमंचे, पांच कारतूस, मोबाइल, कलर स्प्रे बॉटल एटीएम का शीशा धुंधला करने के लिए, लोहे का सब्बल, पेचकश, आरी आदि बरामद की गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश रुपये आपस में बांट लेते थे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गैंग सरगना व गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। शीघ्र अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किये जाएंगे।