लखनऊ। वृद्घों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का गाजीपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अभियुक्त अभी भी फरार हैं। आरोपित के कब्जे से सैकड़ों रुपये नगद बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद हुए रुपये आरोपित ने वृद्घ से छीने थे।
थाना प्रभारी गाजीपुर ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए इलाके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा।
इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम ठेला ग्राउण्ड सदर बाजार कैण्ट निवासी सोनू उर्फ सुरेंद्र सिंह बताया है। आरोपित के कब्जे से सैकड़ों रुपये नगद बरामद हुए हैं।
स्कूली छात्र के हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा, 1.75 लाख का जुर्माना भी लगा
पुलिस का दावा है कि बरामद हुए रुपये आरोपित ने अपने साथियों के साथ एक वृद्घ से लूटे थे। आरोपितों ने मंगलवार की रात्रि इन्दिरानगर लखनऊ निवासी 63 वर्षीय जय प्रकाश पाण्डेय से रुपये छीने थे। विरोध करने पर आरोपितों ने वृद्घ को धक्का देकर गिरा दिया था। जिससे वह घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपितों का एक संगठित गिरोह है।
आरोपितों के निशाने पर वृद्घ रहते हैं। गिरोह के फरार चल रहे अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी है। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपित को जेल रवाना किया है।