लखनऊ। काकोरी पुलिस ने राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से हजारों रुपये नगद, दो देशी तमंचा कारतूस के साथ व चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी काकोरी ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दुबग्गा आम्रपाली योजना मछली मण्डी के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गए। मछली मण्डी के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगे।
लखनऊ को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम, PFI के कमाण्डर समेत दो गिरफ्तार
इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम काकोरी ग्राम बेगरिया मोहन बिहार निवासी शिवम, मन्ना चौराहा सीतापुर निवासी फाकिर उर्फ हैदर, ग्राम बेगरिया सन्तोष बिहार कालोनी निवासी सनी रावत और ग्राम जेहटा काकोरी निवासी हरिओम गुपता उर्फ घोडा उर्फ गोलू बताया है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने एक कार और दो देशी तमंचा कारतूस समेत, हजारों रुपये नगद व चोरी की वारदातों को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
आरोपितों से पूछताछ कर काकोरी पुलिस ने इलाके में हुई लूट और चोरी की कई वारदातों के खुलासे किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों का एक संगठित गिरोह है, जो कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। गिरोह का मास्टर माइण्ड फाकिर है। फाकिर हाल में किशोर मैरजि लॉन के सामने ग्राम बेगरिया में रहता है। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपितों को जेल रवाना किया है।
किरण बेदी को पुडुचेरी उपराज्यपाल पद से हटाया गया, टी सुंदरराजन को मिला अतिरिक्त प्रभार
गाड़ी में बैठाकर छीनते थे मोबाइल फोन और नगदी
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित राजमार्ग पर गाड़ी से रेकी किया करते थे। यहां से गुजरने वालों लोगों को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लेते थे। कुछ दूर ले जाकर आरोपित लोगों से मोबाइल फोन, नगदी व अन्य कीमती सामान छीन लेते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पीडि़त की पिटाई कर उन्हें छोड़ देते थे। पुलिस का दावा है कि आरोपितों के कब्जे से बरामद हुई नगदी लूटी हुई है।