Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑनलाइन गेम के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात दबोचे

Cyber Fraud

Cyber FraudCyber Fraud

गाजियाबाद साइबर सेल व कवि नगर पुलिस ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन गेम के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने सात ठगों को गिरफ्तार किया है।

खास बात यह है कि इस गिरोह का संचालन दुबई में बैठा एक व्यक्ति कर रहा था। जो ऑनलाइन गेम के अलावा लोगों को नौकरी देने के नाम पर भी कंपनी चला रहा था पुलिस ने इनके कब्जे से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड व एक कार बरामद की है। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि बजिन्दर की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है।

पुलिस अधीक्षक नगर (द्वितीय) निपुण अग्रवाल ने मंगलवार को कविनगर थाने में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो लोगों ने 15 जून को साइबर सेल में एक शिकायत की थी कि उनसे ऑनलाइन गेम के नाम पर 70हजार व 50हजार रुपये की ठगी हो गई है। जांच के लिए मामला साइबर सेल और कविनगर पुलिस को सौंप दिया गया।

जांच के दौरान पता चला कि इस गिरोह को दुबई में बैठा बजिन्दर नामक व्यक्ति चला रहा है। जिन अकाउंट में ये रुपये ट्रांसफर किये गए थे वे अंबाला व पानीपत के बैंकों में फर्जी फर्म के नाम से खोले गए थे। पुलिस ने इस संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें साईं कॉलोनी पानीपत निवासी गोविंद, सुमित कुमार, बरवाला हिसार निवासी निखिल, साहिल, बापूली निवासी पानीपत निवासी सुभाष, प्रदीप मान व हरविंदर हैं। इनमें हरविंदर 12वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है और हाल ही में वह यूरोप चेकगण राज्य से भारत पहुंचा था। वह वहां इलेक्ट्रॉनिक पार्ट बनाने की कंपनी में काम करता था कोरोना काल के दौरान उसकी मुलाकात दुबई में बैठे बजिंदर से हुई थी। वही बजिन्दर ने उसे इस धंधे में धकेल दिया और उसे भरोसा दिलाया कि रातों रात में अरबपति बन जाएगा।

ऐसे करते हुए अपराध

अग्रवाल ने बताया कि दुबई में बैठा इस गिरोह का सरगना ऑनलाइन गेम ऐप डाउनलोड कराकर व पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर लिंक भेजता था। इसके लिए उसके साथी लोगों से करंट अकाउंट खुलवाकर गेम खिलाते थे। जब खाते में 50हजार रुपये से अधिक की धनराशि हो जाती थी तो दुबई में बैठा बजिन्दर इस रकम को हड़प कर लिंक को ब्लॉक कर देता था। उन्होंने बताया कि अभी तक विभिन्न बैंकों से 70 खातों की डिटेल्स मांगी गई है। जिसमें 14 खातों की डिटेल प्राप्त हो चुकी है। इन खातों में 70 करोड़ का लेनदेन हुआ है। बाकी खातों की डिटेल्स आने का इंतजार है।

Exit mobile version