अपराधियों को असलहा उपलब्ध कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को एसओजी नारकोटिक्स एवं सराय ममरेज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार शाम गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के सदस्यों के कब्जे से दो पिस्टल समेत तीन अवैध असलहों एवं कारतूस बरामद किया है।
पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में थरवई थाना क्षेत्र के देवनहरी गांव निवासी आशुतोष कुमार उर्फ पंकज, फूलपुर थाना क्षेत्र के नरई गांव निवासी संजय कुमार पटेल उर्फ मुन्ना पटेल एवं झूंसी थाना क्षेत्र के नैका झूंसी निवासी सचिन भारतीया है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि एसओजी की नारकोटिक्स टीम एवं सराय ममरेज थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बृन्दावन जाने वाली सड़क तिराहे के पास से मंगलवार शाम को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए।
पूछताछ के दौरान बताया कि जौनपुर, भदोही, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिले में सक्रिय अपराधियों (शूटरों ) को अवैध असलहों को उपलब्ध कराने का कारोबार विगत काफी दिनों से कर रहे है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ सराय ममरेज थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है।