Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्शन मोड में लखनऊ पुलिस: नाबालिग से दरिंदगी करने वाले आरोपी का हाफ एनकाउंटर!

Gang rape accused arrested after encounter

Gang rape accused arrested after encounter

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी को एनकाउंटर (Encounter) के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक 17 साल की नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था और बाद में फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी गई थी। इसी क्रम में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में फरार चल तीन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक नाबालिग बच्ची के साथ 5 लोगों ने मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद किशोरी किसी तरह से अपनी बहन के घर पहुंची। वहां उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों उसे हरौनी चौकी ले गए। गैंगरेप की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दो आरोपी अरेस्ट

पुलिस अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें से एक को हाफ एनकाउंटर (Half Encounter)के बाद पकड़ा है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को शाम को लगभग 5:00 बजे थाना बंथरा को सूचना मिली कि एक लड़की के साथ कुछ व्यक्तियों ने दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने लड़की के पिता के तहरीर पर नामजद मकदमा दर्ज किया और उसके बाद कई टीम में बनाई गई।

पुलिस एनकाउंटर (Encounter)

शनिवार देर रात हरौनी रेलवे स्टेशन के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति वहां से गुजरे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। घायल आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम ललित कश्यप बताया है, जो कि गैंगरेप मुकदमे में नामजद आरोपी है।

ललित के पास से पुलिस ने एक अवैध 315 असलहा बरामद किया है। ललित के साथ बाइक पर एक व्यक्ति सवार था। जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लग गई है। पुलिस की एक टीम ने इस मामले में मेराज के नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। यह भी गैंगरेप मामले में नामजद आरोपी है।

Exit mobile version