Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दस गिरफ्तार

fake platelets

fake platelets

प्रयागराज। एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में डेंगू के दौरान प्लेटलेट्स की बढ़ी मांग के दृष्टिगत मरीज एवं तीमारदारों को गलत ढंग से मनमानी कीमत पर प्लेटलेट्स (Fake Platelets) बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने मीडिया को बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमर सिंह रघुवंशी, एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने आज दस अभियुक्तों को स्वरूपरानी अस्पताल के पीछे गोबर गली से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से 18 पाउच प्लाज्मा, 03 पाउच संदिग्ध प्लेटलेट्स, नकली प्लेटलेट्स से प्राप्त एक लाख दो हजार नगद, तीन दोपहिया वाहन व 13 मोबाइल बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि निर्धारित शुल्क पर ब्लड बैंक से प्लाज्मा खरीदते हैं। खाली पाउच व नकली रैपर की व्यवस्था करके 50-50 मिली. प्लाज्मा पाउच में रखकर प्लेटलेट्स बताते हुए जरूरतमंदों को 3 से 5 हजार रुपये प्रति यूनिट में बेचते थे।

पकड़े गये अभियुक्तों में प्रदीप कुमार पटेल पुत्र राधेश्याम निवासी देवरिया कला थाना करछना, योगेश्वर सिंह पुत्र ज्ञानेश्वर सिंह निवासी छड़गड़ा थाना कोरांव, प्रवीण पटेल पुत्र जीत नारायण पटेल तथा अभिषेक पटेल पुत्र संतोष निवासी लालगंज जनपद मिर्जापुर, सरफराज पुत्र मंजूर अंसारी निवासी थाना माइल जनपद देवरिया, दिलीप शुक्ला पुत्र गुलाब चंद्र शुक्ला निवासी गजाधरपुर थाना कोरांव, सुनील पाण्डेय पुत्र कमला शंकर पाण्डेय निवासी थाना सराय इनायत, दिलीप पटेल पुत्र शिव बरन सिंह निवासी थाना करछना एवं राघवेन्द्र सिंह पुत्र लखेश्वरी प्रसाद सिंह थाना सोरांव जनपद प्रयागराज हैं।

पकड़े गये सभी अभियुक्तों पर मु.अ.सं 253/2022 धारा 419, 420, 467, 468? 471, 274, 275, 34 भादवि एवं धारा 18(ए/सी), 27 औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version