Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गंगा दशहरा के दिन जरूर करें दान, बाधाओं से मिलती है मुक्ति

Ganga Dussehra

Ganga Dussehra

गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है जो ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था। गंगा को पृथ्वी का अमृत माना जाता है। गंगा को मुक्ति दायिनी, पापनाशिनी कहा जाता है। गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) को लोग बहुत धूमधाम से मनाते है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस गंगा में डुबकी लगाने और मां गंगा को दीपदान करने की परंपरा है। इस विशेष दिन श्रद्धालु गंगा तट पर बैठकर मां गंगा की स्तुति करते है और अपने जीवन के कल्याण की प्रार्थना करते है। आइये जानते है किस दिन मनाया जाएगा गंगा दशहरा का विशेष पर्व।

गंगा दशहरा (Ganga Dussehra ) 2024 तारीख

ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष दशमी तिथि 16 जून की रात को शुरू होगी. शुक्ल पक्ष दशमी की शुरुआत रात 2ः32 से होगी जिसका समापन अगले दिन 17 जून को सुबह 4ः43 पर होगा। सूर्योदय तिथि को महत्व देते हुए गंगा दशहरा 16 जून को मनाया जाएगा।

गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) का महत्व

शास्त्रों में गंगा के बारे में वर्णन मिलता है। ऐसी मान्यता है कि भागीरथ की कठोर तपस्या के बाद स्वर्ग से धरती पर गंगा नदी अवतरित हुई हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गंगा में स्नान करने मात्र से ही पापों से मुक्ति मिल जाती है।

गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के दिन दान पुण्य का विशेष महत्व है। इस दीन हीन दुखियों को सामर्थ्य अनुसार दान करने से सभी प्रकार के रोग , दोष , भय, बाधाएं दूर होती है।

Exit mobile version