दिल्ली के शिक्षा राज्यमंत्री वीरेंद्र कादयान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी विकास की गंगा बहाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) पूरी ताकत के साथ पंचायत चुनाव में शिरकत करेगी।
बड़ौत में एक कार्यक्रम में भाग लेने आये श्री कादयान ने कहा कि दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी आप पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। पार्टी यूपी में होने वाले जिला पंचायत चुनाव में हर जिले में अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था की हुई है इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी व्यवस्था की जाएगी।
खाद्यान्न वितरण धांधली, पांच कोटेदारों और पूर्व प्रधानों समेत 23 पर मुकदमा दर्ज
किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे तीनों कृषि बिल कानून को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं। धरने पर बैठे सभी बॉर्डर पर किसानों को हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह उपस्थित रहे।