Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बारह ज्योतिर्लिंगों में भेजा जाएगा मिट्टी के बर्तनों में गंगाजल

Ganga Jal

Ganga Jal

उत्तराखंड से गंगाजल मिट्टी के बर्तनों में पैक कर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों के लिए भेजा जाएगा। प्रादेशिक को-ऑपरेटिव यूनियन (पीसीयू) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। देहरादून में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 30 अक्तूबर को ‘गंगाजल’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

पीसीयू के चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने बताया कि फिलहाल गंगाजल की करीब दो लाख पैकिंग तैयार की गई है। ऑर्डर मिलने पर फिर से गंगाजल की पैकिंग कराई जाएगी।

मेहरोत्रा ने बताया कि वर्तमान में 300 मिलीलीटर गंगाजल की पैकिंग तैयार की गई है। इसका मूल्य 150 रुपये रखा गया है। भविष्य में जिस हिसाब से मांग मिलेगी, उसी हिसाब से पैकिंग की जाएगी। मेहरोत्रा ने कहा कि गंगाजल से होने वाली आय सहकारिता के क्षेत्र में खर्च की जाएगी।

गलत दिशा में रसोईघर बनवाने से पड़ता है बुरा असर

ये हैं 12 ज्योतिर्लिंग

Exit mobile version