Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काशी में गंगा का रौद्र रूप जारी, कॉलोनियों में घुसा पानी, गांव हुए जलमग्न

धर्मनगरी वाराणसी में लगातार गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। एक से दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उतार-चढ़ाव है, लेकिन बढ़ाव जारी है।

हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि जिन इलाकों में गंगा का पानी कभी नहीं पहुंच सका, अब वह इलाके भी बाढ़ की चपेट में आने लगे हैं। मंगलवार रात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर तक सामने घाट से होते हुए गंगा का पानी पहुंच गया है। रामनगर पुल से बीएचयू ट्रामा सेंटर तक जाने वाली सड़क लबालब है।

सामने घाट जाने वाली सड़क पूरी तरीके से गंगा में डूब गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में अचानक गंगा ने यह रौद्र रूप धारण किया है, जबकि अगले दो दिन बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। यानी मुश्किलें और बढ़ेगी।

राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुई बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी की वजह से यूपी के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। बाढ़ के कहर से वाराणसी के गांव भी अछूते नहीं हैं।

BJP नेता को कार की डिक्की में बंद कर जिंदा जलाया, दर्दनाक मौत

वाराणसी में गंगा नदी, खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और अभी भी लगातार पानी का बढ़ाव जारी है।

सामने घाट निवासी प्रेम प्रधान की माने तो साल 2013 में कुछ ऐसा ही नजारा था, लेकिन इस बार गंगा यहां तक पहुंच गयी। गंगा का जलस्तर इस हद तक सड़क पर पहुंच गया, यह पहली बार हुआ है। ऐसे में अभी बढ़ाव जारी है तो मुश्किलें बढ़ने की आशंका है। लोगों का कहना है लगातार सड़क पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से न केवल वाहनों को परेशानी हैं बल्कि अब यहां रहने वाले लोग भी घरों में कैद हो गए हैं। बुधवार सुबह सात बजे तक गंगा का जलस्तर 72.01 मीटर दर्ज किया गया। अभी भी गंगा एक सेमी प्रति घंटे की रफ़्तार से बढ़ रहीं हैं।

गांव को जोड़ने वाले दो मार्ग, पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। सिर्फ एक ही सड़क के जरिए गांव में आवागमन हो पा रहा है। वाराणसी में गंगा में लगातार बढ़ाव जारी है। गंगा खतरे के निशान से आधे मीटर से भी ऊपर बह रही है। बाढ़ की वजह से रमना गांव का आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, सामुदायिक शौचालय और गंगा किनारे बना अंत्येष्टि स्थल जलमग्न हो चुका है।

राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, रविंद्र जायसवाल ने मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। एनडीआरएफ की नाव से पहुंचे राज्यमंत्री ने इस दौरान लोगों में राहत सामग्रियों का वितरण किया। साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में सरकार की ओर से हर संभव मदद किया जाएगा।

Exit mobile version