Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाकर किया गैंगरेप

Gang Rape

Gang Rape

चूरू। जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग को किडनैप कर गैंगरेप (Gangrape) करने का मामला सामने आया है। अपनी मां और रिश्ते में मामा के साथ थाने पहुंची नाबालिग ने छह नामजद लोगों के खिलाफ गैंगरेप करने, जान से मारने की धमकी देने और अगवा करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने गुरुवार को पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

राजगढ़ डीएसपी इंसार अली ने बताया कि नाबालिग की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराया है, जिसमें बताया कि 24 अप्रैल की शाम मेड़ता सिटी निवासी उसका दामाद घर आया था, जो रात को किसी समय उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया।

25 अप्रैल को उसका दामाद नाबालिग बेटी को लेकर चूरू पहुंचा, जहां वह मेड़ता सिटी निवासी लाला से मिला। इसके बाद दोनों उसकी नाबालिग बेटी को एक खेत में लेकर गए, जहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी बेटी के साथ रेप (Gangrape) किया।

इसके बाद 26 अप्रैल को वह दोनों नाबालिग को लीला और सुनील के घर ले गए, जहां दामाद, लाला, चौपड़ियों, सुनील और पपूड़ों ने उसको डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया।

2 मई को उसकी नाबालिग बेटी उनके चंगुल से भागकर घर आई और आपबीती बताई। डीएसपी ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ पोक्सो और आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version