मुरादाबाद। थाना कटघर पुलिस ने मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी गैंगरेप (Gangrape) के तीन आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध कटघर थाना क्षेत्र करूला निवासी महिला ने जुलाई में केस दर्ज कराया था।
कटघर थाना इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि थाना के करूला क्षेत्र निवासी महिला ने सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और तोड़फोड़ करने का केस बीती 30 जुलाई को दर्ज कराया था।
आरोप लगाया था कि मुगलपुरा थाना क्षेत्र के ताजपुर माफी पेट्रोल पंप के पास आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध पर मारपीट कर घर में तोड़फोड़ की थी। उन्होंने पीड़िता के बच्चे को भी मारपीट कर घायल कर दिया था।
एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि इस प्रकरण में मुगलपुरा के मोहल्ला चामुंडा वाली गली बरबलान निवासी शहजाद उर्फ गुड्डू, अब्बासी वाली मस्जिद निवासी राशिद और शावेज फरार चल रहे थे। मंगलवार को अपराध निरीक्षक जयपाल सिंह की टीम ने आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तार आरोपितों को मंगलवार शाम को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।