Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो महिलाओं समेत आधा दर्जन पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई

Gangster Act

gangster act

लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। आरोपितों में दो महिलायें थी शामिल हैं।

थाना प्रभारी गोमतीनगर ने बताया कि ठाकुरगंज गढ़ी पीर खां निवासी फैजी खान, ग्राम तकवा विभूतिखण्ड निवासिनी कमलेश कुमार पत्नी ओम प्रकाश, नया गणेशगंज नाका निवासी रवि प्रकाश, ग्राम भर्रा रूदौली आयोध्या निवासी राम बहादुर सिंह, इंदलगंज मोहिबुल्लापुर मडिय़ांव निवासी प्रेम प्रकाश, रजबगंज ठाकुरगंज निवासिनी साहिमा खान और रजबगंज ठाकुरगंज निवाीस अहमद अब्दुल रहमान खान के खिलाफ यूपी गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

प्रियंका गांधी पहुंची शहीद नायक निशांत शर्मा के घर, परिजनो को दी सांत्वना

आरोपित राम बहादुर हाल में नंदी बिहार कालोनी मल्हौर चिनहट में रहता है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ विभिन्न मामलों में मुकदमें दर्ज हैं।

Exit mobile version