प्रयागराज। प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने वाले साल्वर गिरोह के सरगना समेत छह शातिर अपराधियों के खिलाफ शिवकुटी पुलिस ने शुक्रवार शाम गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली एवं साल्वर गैंग के सरगना सोरांव थाना क्षेत्र के अरईस गांव निवासी मो. शमीम सिद्दीकी पुत्र मो.यासीम और इसके सहयोगी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के गंगाखेड़ा मानक नगर निवासी सुभाष चन्द्र यादव पुत्र हनुमान प्रसाद, प्रयागराज के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के लालबहादुर शास्त्री मार्ग निवासी मृत्युंजय सिंह पुत्र रामभुज सिंह, प्रयागराज के ही कर्नलगंज थाना क्षेत्र के साईं विहार चर्चलेन निवासी नीरज परासर पुत्र स्वर्गीय बृजकिशोर शर्मा, नवाबगंज थाना क्षेत्र के पूरेघासी गांव निवासी रमेश चन्द्र यादव उर्फ गुड्डू पुत्र अमरनाथ यादव, अम्बेडकर नगर जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के खुखूतारा गांव निवासी राघवेन्द्र सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह हालपता एमएनएनआईटी अफ़सर काॅलोनी है।
उक्त गिरोह के सदस्य प्रदेश की विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक करने एवं अनुचित ढंग से छात्रों को वितरित करना एवं छात्रों से मोटी रकम लेकर प्रलोभन देकर परीक्षाओं में बांधा पहुंचाने का काम करते हैं।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने 23 अप्रैल 2019 को प्रतियोगी परीक्षा में नकल कराने के मामले में गिरफ्तार किया और गिरोह के विरू़द्ध शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
यह गिरोह के खिलाफ शिवकुटी पुलिस ने आज मुकदमा अपराध संख्या 17/2022 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम,1986 पंजीकृत किया गया।