मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हो गया है। अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मेरठ जिले में मार गिराया है। ये जानकारी यूपी एसटीएफ प्रमुख आईपीएस अमिताभ यश की तरफ से सामने आई है। वहीं, अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव का रहने वाला था। जहां का सुंदर डाकू था। बता दें कि, दुजाना पर 62 से ज्यादा केस दर्ज हैं। जबकि, दुजाना की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 75 हजार रुपए का इनाम रखा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दरअसल, आज ही यूपी एसटीएफ को लांच हुए भी 25 साल हुए हैं। वहीं, गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) पर 18 मर्डर समेत रंगदारी, लूटपाट, जमीनों पर कब्जा, और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में 62 मुकदमें दर्ज हैं। उस पर यूपी पुलिस ने रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लगाया था। हाल ही में पुलिस की ओर से गौतमबुद्ध नगर में जो गैंगस्टर्स की लिस्ट सामने आई थी। उसमें इसका नाम भी शामिल था।
गैंगस्टर सुंदर भाटी पर AK-47 से हमले का था आरोपी
जानकारी के अनुसार, सुंदर भाटी पर एके 47 से अनिल दुजाना (Anil Dujana) ने ही फायरिंग करवाई थी। अनिल दुजाना ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाजियाबाद के भोपुरा इलाके में एक फार्महाउस में सुंदर भाटी पर उसके साले की शादी में हमला किया था, जिसमें उसका साथ गैंगस्टर रणदीप ने भी दिया था।
हालांकि, उस हमले में सुंदर भाटी बच निकल गया था। उस हमले में तीन लोग मारे गए थे। उसके बाद साल 2014 में सुंदर भाटी गैंग ने बदला लेने के लिए अनिल दुजाना के घर पर हमला किया था, जिसमें अनिल दुजाना का भाई जय भगवान की मौत हो गई थी।
दुजाना (Anil Dujana) को बुलेटप्रूफ जैकट में पेशी पर लाती थी पुलिस
बताया जा रहा है कि पश्चिमी यूपी का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) की कुख्यात माफिया सुंदर भाटी और उसके गैंग से रंजिश चलती है। इस रंजिश में कई हत्याएं हो चुकी हैं। वहीं,साल 2021 से अनिल दुजाना फरार चल रहा था। जहां ये गैंग सरकारी ठेकों, सरिया की अवैध तरीके से चोरी, टोल के ठेकों को लेकर आपस में लड़ता था। पुलिस जब दुजाना को पेशी में लाती थी तो बुलेटप्रूफ जैकट में लाती थी।
बीजेपी नेता ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को जलाया, खड़गे ने बताया जनता का अपमान
बता दें कि, गैंगेस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) को फरारी से पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। दुजाना करीब डेढ़ महीने पहले जमानत पर बाहर आया था। जानकारी के अनुसार,नरेश भाटी गैंगस्टर का करीबी शूटर था अनिल दुजाना। चूंकि, नरेश भाटी की हत्या सुंदर भाटी ने करवायी थी। उसके बाद से ही अनिल दुजाना ने सुंदर भाटी पर हमला किया था। नरेश भाटी गैंग की कमान फिलहाल अनिल दुजाना ही सम्भाल रहा था।