Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपराधी की तीन करोड़ 11 लाख की संपत्ति कुर्क

House Attached

House Attached

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार को शातिर अपराधी की अवैध तरीके से कमाई गई करोड़ों की संपत्ति को कुर्क (Property Attached) की है।

जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर स्थित ग्रीनवुड अपार्टमेंट में रहने वाले धीरज कुमार उर्फ देव ने कई वर्षों तक टेंडर दिलाने के नाम पर व्यापारियों से छलपूर्वक कमिशन के रूप में धन प्राप्त कर लिया। इस अपराध से उसका इतना भय लोगों में हो गया कि कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं करता था। साल 2018 में उसके खिलाफ हजरतगंज थाना में दो मुकदमें दर्ज हुए, जिनमें आरोप पत्र प्रेषित किए गए। धीरज ने अपराध जगत में प्रवेश किया और अपना एक गिरोह बनाकर गैंग में शामिल अन्य लोगों की मदद से आर्थिक, भौतिक के लिए लाभ लेने लगा। उसने अपराध से तीन करोड़ 11 लाख 39 हजार सात अट्ठावन रुपये सत्तर पैसे की संपत्ति अर्जित की।

पुलिस ने उप्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14 (1) के तहत अपराधी की सम्पत्ति को कुर्क की है।

गैंगस्टर आशीष राय की सम्पति कुर्क विभूतिखंड थाना की पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर आशीष राय की 22,08,553 की संपति कुर्क की गई है। अभियुक्त ने साल 2018 में संगठित गिरोह बनाकर अपराध के जरिए लाखों रुपये की अवैध संपत्ति बना ली है, जिसे कुर्क की गई है।

Exit mobile version