उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने गैंगस्टर द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई करीब एक करोड़ रूपये की सम्पत्ति को आज कुर्क कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने यहां बताया कि गैंगेस्टर चन्द्रशेखर यादव के खिलाफ लूट,फायरिंग आदि के अनेक मुकदमे दर्ज हैं। जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष निरंजन के आदेश का आज अनुपालन कराते हुए उसकी अवैध रूप से अर्जित की गई एक करोड़ रूपये से अधिक की सम्पत्ति को सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया ।
राजनाथ बोले- ड्रोन हमले की साजिश करने वालों मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा
उन्होंने बताया कि आरोपी बदमाश की शहर से सटे हाटा रोड पर स्थित श्याम पैलेस मैरिजहाल को गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत सम्पत्ति को कुर्क कर उसका रिसीवर तहसीलदार सदर को नियुक्त किया गया है।