सोनभद्र। शक्तिनगर थाना एवं पिपरी थाना पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर एक गैंगस्टर अपराधी की उन्नतीस लाख बाइस हजार की संपत्ति कुर्क (Property Attached) कर दिया है।
पुलिस अधिक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया की जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना शक्तिनगर एवं पिपरी पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियुक्त राजकुमार गुप्ता पुत्र सुकर गुप्ता निवासी ग्राम सुपचुआ, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध ढंग से अर्जित चल सम्पत्ति को कुर्क की गई।
पुलिस टीम ने तीन मोटरसाइकिल, चार ट्रैक्टर, एक बुलेरो वाहन, एक जेसीबी व एक पिकअप जिनकी कुल अनुमानित कीमत 29 लाख, 220 हजार रुपये को जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही जिलाधिकारी के आदेश पर किया गया है। सभी वाहनों को पिपरी थाना परिसर में रखा गया है।