कानपुर। जेल से गैंगस्टर मामले में पेशी पर आया एक कैदी गुरुवार को कानपुर न्यायालय (Kanpur Court) के बाहर से फरार हो गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली अर्चना सिंह ने बताया कि गुरुवार को अभियुक्त सोनू सिंह जो गैंगस्टर न्यायालय (Kanpur Court) में जेल से पेशी पर आया था।
इस दौरान वह न्यायालय (Kanpur Court) के बाहर से फरार हो गया। इस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस की टीमें लगा दी गई है। गैंगस्टर मामले के आरोपित की तलाश के लिए तत्काल कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।