Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिंदा है गोल्डी बराड़, अमेरिका पुलिस ने कहा- गैंगस्टर नहीं मारा गया शख्स कोई और था

Goldie Brar

Goldie Brar

पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर में से गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) की मौत की खबरों का कैलिफोर्निया में फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने खंडन किया। मंगलवार शाम को फ्रेस्नो के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में दो युवकों पर हमला किया गया था। जिसके बाद दावा किया जा रहा था कि हमले में मरने वाला एक शख्स गैंगस्टर गोल्डी बराड़ था।

दरअसल, फ्रेस्नो के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में हुए हमले में गोल्डी बराड़ की मौत की खबर सामने आने के बाद गैंगस्टर अर्श डल्ला (Arsh Dalla) और लखबीर (Lakhbir) ने इसकी जिम्मेदारी भी ली थी। लेकिन फ्रेस्नो पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट विलियम जे डूली ने इन खबरों को अफवाह बताया है। लेफ्टिनेंट विलियम जे डूली ने कहा कि किसी ऑनलाइन चैट के कारण दावा किया जा रहा है कि गोलीबारी का शिकार गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) है, तो हम पुष्टि करते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है।

गैंगस्टर गोल्डी बरार की अमेरिका में मौत, मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड को गोलियों से भूना

फ्रेस्नो पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस ने अभी तक उन दो लोगों की पहचान नहीं की है जिन पर हमला किया गया था, जिनमें से एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

बता दें कि गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। वह स्टडी वीजा पर कनाडा गया था लेकिन वहां अपराध की दुनिया में उतर गया। गोल्डी बराड़ सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।

Exit mobile version