Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गैंगेस्टर जावेद अपनी महिला मित्र संग गिरफ्तार, नशे का इंजेक्शन नहीं देने पर कर दी फायरिंग

arrested

arrested

गोरखपुर। जिले के शाहपुर क्षेत्र में रविवार को जेल बाइपास स्थित नर्सिंग में पहुंचे एक गैंगस्टर (Gangster) द्वारा फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला मित्र के साथ नर्सिंग होम पहुंचा गैंगेस्टर नशे का इंजेक्शन मांग रहा था। इनकी पहचान गैंगेस्टर जावेद और उसकी महिला मित्र सोना ठाकुर के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के मना करने पर दोनों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। प्रतिकार करने पर पिस्टल निकाली और फायरिंग झोंक दी। गोली चलते ही नर्सिंग होम में अफरा-तफरी मच गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित (Gangster) व उसकी महिला मित्र को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।

यह है पूरा मामला

जेल बाइपास पर स्थित एवीएस हास्पिटल के संचालक अफजल खान ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बताया कि जंगल मातादीन निवासी गैंगस्टर जावेद उर्फ छोटू स्कूटी से अपनी महिला मित्र के साथ पहुंचा है। नर्सिंग होम में स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर नशे का इंजेक्शन मांग रहा है। कर्मचारियों ने डॉक्टर का पर्चा दिखाने को कहा तो आरोपित विवाद करने लगा। बीच-बचाव करने पर जावेद व उसके साथ आई युवती ने पथराव शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने पकड़ने का प्रयास किया तो पिस्टल से फायरिंग करते हुए जावेद और साथ में आई युवती मौके से फरार हो गए।

बोले प्रभारी निरीक्षक

शाहपुर के प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा ने बताया कि नर्सिंग होम संचालक की तहरीर पर हत्या की कोशिश, मारपीट, धमकी व आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपितों को शाहपुर आवास-विकास कालोनी से गिरफ्तार किया गया। जंगल मातादीन का रहने वाला जावेद उर्फ छोटू थाने का टाप 10 बदमाश हैं। उसके खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़ी गई युवती सोना ठाकुर उर्फ यशस्वी सिंह कैंट क्षेत्र के इंद्रानगर की रहने वाली है।

Exit mobile version