जौनपुर। जिले में लाइन बाजार व कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को शातिर गैंगस्टर जितेन्द्र कुमार यादव की तीन करोड़ सात लाख से अधिक की चल अचल संपत्ति कुर्क (Property Attached) कर ली।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर , क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सतीश कुमार सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार की मौजूदगी में गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित मामले में अभियुक्त जितेन्द्र यादव की मौजा मुरादगंज में 0.097 हेक्टेयर जमीन, मैरेज लाँन तथा उसके बगल में पड़ी खाली जमीन के अलावा एक सफारी स्ट्रोम कार की कुर्की की।