बागपत। जिले के गैंगस्टर कपिल काठा की 45 लाख की संपत्ति सोमवार को पुलिस ने कुर्क (house attached) कर ली। कपिल काठा पर हत्या और शराब तस्करी के 07 से अधिक मुकदमे दर्ज है। जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देश के बाद पुलिस ने इस कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
शातिर अपराधी कपिल काठा पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) लगाया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कपिल काठा की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया।
सोमवार को पुलिस ने कपिल के गांव उसका मकान कुर्क (house attached) करते हुए सील कर दिया। कपिल काठा पर हत्या से लेकर शराब तस्करी के 07 मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन का कहना है कि पुलिस अपराध और अपराधियों पर नकेल कस रही है। अब तक 20 से अधिक गैंगस्टर, कुख्यात, शराब माफियाओं की 70 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। पांच और गैंगस्टर की संपत्ति को जल्द ही कुर्की किया जाएगा। बागपत को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस पूरे प्रयास कर रही है।