उत्तर प्रदेश के इटावा जिला प्रशासन ने 50 हजार रूपये के कुख्यात गैंगस्टर अनीश उर्फ पाशु और उसके पुत्र इरफान उर्फ मुन्ना को यहां से चित्रकूट और अंबेडकरनगर के लिए स्थानांतरित कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शनिवार को बताया कि 50 हजार रूपये के इनामी गैंगस्टर अनीश उर्फ पासू पर 45 से अधिक अभियोग पंजीकृत है। वह भू-माफिया गिरोह का सरगना है।
जिलाधिकारी इटावा ने पिछले साल 16 दिसंबर को उसकी संपत्ति की कुर्की का आदेश दिया था जिस 21 दिसंबर को अनीश उर्फ पासू की करीब छह करोड़ रूपये की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई के कारण अनीस ने 22 दिसंबर को औरैया की अदालत ने आत्मसमर्पण कर दिया।
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवर दो पत्रकार घायल, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि अनीश उर्फ पासू एवं उसके अपराधी बेटे इरफान उर्फ मुन्ना को प्रशासनिक आधार पर जिला कारागार इटावा से स्थानांतरित कर दिया गया है। गैंगस्टर अनिल उर्फ पांचू को जहां चित्रकूट जिला कारागार भेजा गया है वही उसके बेटे इरफान उर्फ मुन्ना को जिला कारागार अंबेडकर नगर स्थानांतरित किया गया है। इससे पहले अदालत ने दोनो को जमानत नही दी ।