Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गैंगस्टर की साढ़े चार करोड़ की संपत्ति जब्त

gangster

gangster

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद कस्बा निवासी एक गैंगस्टर (Gangster) की साढ़े चार करोड़ रुपए से अधिक की चल अचल संपत्ति को जिला प्रशासन ने कर लिया।

जब्ती की कार्यवाही से पूर्व तहसीलदार और सीओ अजीतमल ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे के चौराहों और तिराहे पर ढोल बजाकर मुनादी की गई। जब्त संपति पर पोस्टर भी लगाए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कस्बा फफूंद के मोहल्ला कायस्थान निवासी मोनू उर्फ अभय अग्निहोत्री गैंगस्टर (Gangster) का आरोपी है। जिला प्रशासन ने मोनू अग्निहोत्री की करीब चार करोड़ 53 लाख 56 हजार 112 रुपए की संपति को अपराध करके अर्जित की गई माना। जिस पर जिला प्रशासन ने उक्त संपति को गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत जब्ती करने का आदेश जारी किया था।

जिसके बाद आज (बुधवार) अपरान्ह तहसीलदार सदर अविनाश सिंह, नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी, सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा, राजस्व टीम और पुलिस फोर्स पैदल हाथों में बैनर लेकर ढोल बजाते हुए थाने से अछल्दा चौराहे होकर चमनगंज तिराहा पहुंचे। जहां से ख्यालीदास चौराह होकर दिबियापुर रोड पर आए और वहां स्थित मौजा अलीपुर कमालपुर के भूमि संख्या 212 में मोनू अग्निहोत्री के निर्माणाधीन बिल्डिंग पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत संपत्ति जब्ती का बोर्ड लगाकर कार्यवाही पूरी की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा ने बताया की मोनू के खिलाफ जिले में अलग अलग थानों में 27 से अधिक मुकदमें दर्ज है। गैंगस्टर के आरोपी ने यह संपति अपराध से अर्जित की जिसे जब्त किया गया है।

Exit mobile version