Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोहली को लेकर गांगुली ने टिप्पणी से किया इनकार, बोले- मेरे पास….

विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए खुलासों के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है। अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को विराट कोहली पर सवालों को टाल दिया। पूर्व एकदिवसीय कप्तान कोहली ने एक दिन पहले मीडिया में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

गांगुली ने कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कोहली से बात की थी, जब वह टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान अपना पद छोड़ने का फैसला कर रहे थे। गांगुली के मुताबिक उन्होंने कोहली से कप्तानी जारी रखने का आग्रह किया, लेकिन इस स्टार क्रिकेटर ने कप्तानी जारी रखने से इनकार कर दिया।

हालांकि विराट कोहली कोहली ने बुधवार को जोर देकर कहा था कि उनके और बोर्ड के किसी भी अधिकारी के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई। इसके चलते अब भारतीय क्रिकेट में कोहराम और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। यह गांगुली के कुछ दिन पहले दिए गए बयान के बिल्कुल विपरीत था, जिन्होंने कहा था कि कोहली को आग्रह किया गया था कि वह पद नहीं छोड़ें।

कोहली ने कहा, ‘जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ी तो मैंने पहले बीसीसीआई से संपर्क किया और उन्हें अपने फैसले के बारे में बताया और उनके (पदाधिकारियों) सामने अपना नजरिया रखा।’ भारतीय कप्तान ने गांगुली के कुछ दिन पहले के बयान से बिलकुल विपरीत जानकारी देते हुए कहा, ‘मैंने कारण बताए कि आखिर क्यों मैं टी20 कप्तानी छोड़ना चाहता हूं और मेरे नजरिए को अच्छी तरह समझा गया। कुछ गलत नहीं था, कोई हिचक नहीं थी और एक बार भी नहीं कहा गया कि आपको टी20 कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए।’

जीवन में उच्च शिक्षा का सर्वाधिक महत्व : मुख्य सचिव

गांगुली से जब कोहली की टिप्पणियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पत्रकारों की ओर से बार-बार प्रश्न दोहराने के बावजूद विवाद पर बोलने से इनकार कर दिया। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। हम इससे निपटेंगे, इसे बीसीसीआई पर छोड़ दें।’ इस तरह की चर्चा थी कि बीसीसीआई ने कोहली की विस्फोटक प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के बाद चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा को मीडिया को संबोधित करने को कहा गया था, लेकिन बोर्ड ने अंतत: कोई बयानबाजी नहीं की। बुधवार को कोहली के बयान से प्रशासकों के साथ उनका तनाव उभरकर सामने आया था।

असमंजस में है बीसीसीआई

कोहली ने गांगुली के बयान के संदर्भ में कहा था, ‘जो फैसला किया गया उसे लेकर जो भी संवाद हुआ, उसके बारे में जो भी कहा गया वह गलत है।’ इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी कोहली के दावों से सहमत नहीं हैं और इसके लिए एकजुट होकर रणनीतियां बना रहे हैं । सूत्रों ने कहा कि बीसीसीआई निश्चित रूप से नाराज है, लेकिन बोर्ड बहुत असमंजस की स्थिति में है।

एक तरफ, अगर वे खुलकर सामने आते हैं और कहते हैं कि कोहली के दावे सही नहीं हैं, तो यह प्रशंसकों और खेल के अन्य हितधारकों के लिए कप्तान के बारे में एक खराब तस्वीर पेश करता है। वहीं, अगर वे चुप रहे तो ऐसा लगेगा कि बोर्ड ने कप्तान के साथ अच्छा नहीं किया है।

इन सब विवादों के बीच विराट कोहली की अगुवाई में टेस्ट टीम गुरुवार मुंबई से चार्टर्ड विमान से साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच गई है। कोहली 26 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे। रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते लाल गेंद की सीरीज से बाहर हो गए हैं। अगर रोहित 19 जनवरी से पहले फिट हो जाते हैं तो एकदिवसीय टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे।

Exit mobile version