Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गांगुली बने रहेंगे गौतम अडानी की कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर : Adani Wilmar

BCCI का बड़ा फैसला

BCCI का बड़ा फैसला

नई दिल्ली। क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली उनके ब्रांड एंबेसेडर बने रहेंगे। मलिक ने कहा, ‘हम अपने प्यारे दादा, सौरभ गांगुली के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं। वे हमारे ब्रांड एंबेसेडर बने रहेंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और किसी के साथ ही ऐसा हो सकता है।

20 वर्ष के लड़के की तरह गांगुली का दिल कर रहा काम, मैराथन भी दौड़ सकते हैं

हमने अपने टीवी विज्ञापनों पर अस्थायी रोक लगाई है। हम फिर उनके साथ काम करेंगे।’ दरअसल, कंपनी द्वारा अपने फॉर्च्यून कुकिंग ऑयल के उन सभी विज्ञापनों को रोक देने, जिनमें गांगुली दिखाई देते थे, के बाद कयासों के बादल मंडराने लगे थे। इसके बाद मलिक ने कहा कि उन्होंने अपने टीवी विज्ञापनों पर अस्थायी रोक लगाई है, लेकिन गांगुली ब्रांड एंबेसेडर बने रहेंगे। गौरतलब है कि सौरभ गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द, गणतंत्र दिवस परेड के थे मुख्य अतिथि

उन्हें Woodlands अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन ने सोमवार को बताया था कि गांगुली की हालत स्थिर है और उन्हें जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। भारतीय टीम के इस पूर्व कप्तान के हार्ट अटैक की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर फॉर्च्यून ब्रांड के बारे में भिन्न-भिन्न टिप्पणियां की जाने लगी। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ब्रांड एंडोर्समेंट पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए। इसके बाद कंपनी ने उन विज्ञापनों पर रोक लगा दी, जिनमें सौरभ गांगुली दिखाई देते थे।

Exit mobile version