दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के ककरौला इलाके में स्कूली छात्रों के दो गुटों के झगड़े (gangwar) में एक 16 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
दरअसल छात्रों के एक गुट की तरफ से आए कुछ हमलावरों ने दूसरे गुट के किशोर पर गोली चला दी। किशोर के चेहरे पर दो गोली लगी थी। बहरहाल पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी हमलावरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। मृतक किशोर की शिनाख्त द्वारका के जेजे कॉलोनी निवासी खुर्शीद आलम के रूप में हुई है। खुर्शीद के परिवार में पिता और चार भाई बहन हैं। उसके पिता जूते की फैक्टरी में काम करते हैं। जबकि खुर्शीद बिजली मरम्मत करने का काम सीख रहा था।
एक और गैंगवार से दहली दिल्ली, गैंगस्टर मंजीत के सहयोगी की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, शनिवार करीब तीन बजे ककरौला स्थित एक सरकारी स्कूल के बाहर एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल खुर्शीद को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने जांच आरंभ की तो यह पता चला कि स्कूल के छात्रों के दो गुटों के बीच पिछले कुछ समय से झगड़ा चल रहा है। खुर्शीद के पड़ोस में रहने वाला एक छात्र इस स्कूल में पढ़ता है। इसलिए खुर्शीद उसके सपोर्ट में वहां आया था।
दिनदहाड़े कोर्ट में गैंगवार, गैंगस्टर की हत्या, शूटआउट में हमलावर भी हुए ढेर
बताया जा रहा है कि लड़ाई के दौरान लड़कों के पास हथियार भी थे। फिलहाल पुलिस इस बारे में पता लगा रही है कि स्कूल के बच्चों के पास हथियार कहां से आए। साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इनका किसी गैंग से कोई तार तो नहीं जुड़ा ?