ट्विटर पर बंदरों और कुत्तों के ‘गैंगवार’ को लेकर #monkeyVsDog काफी ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र के बीड से बंदरों और कुत्तों के बीच ‘गैंगवार’ की खबर सामने आई थी जिसमें अब तक 70-80 कुत्तों की मौत हो चुकी है।
गांव वालों का कहना है कि कुत्ते ने बंदर के बच्चों को मार दिया था। तभी से इनके बीच लड़ाई शुरू हुई। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन माह में बंदरों ने कई कुत्ते के बच्चों को मार दिया है। कुत्तों और बंदरों के बीच हुए झगड़े से पूरे गांव में दहशत है।
बंदर और कुत्तों के बीच हो रहे इस गैंगवार के बाद से पूरे ट्विटर पर लोग काफी फनी मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।
तो कई लोग इस पर मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे ही कुछ मजेदार वायरल मीम्स हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के बीड में कुत्तों और बंदरों के ‘गैंगवार’ से गांव वाले इतने परेशान हो गए हैं कि उन्होंने इस समस्या के निदान के लिए वन विभाग से मदद मांगी है। क्योंकि कई बार बंदर राह चलते लोगों पर भी हमला कर दे रहे हैं।
वहीं, वन विभाग ने कहा है कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद से ही उनकी टीम एक्शन में आ गई है। पिल्लों की हत्या में शामिल दो बंदरों को पकड़ लिया गया है और उन्हें जंगल मं छोड़ दिया गया है।