Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Galaxy में हुआ बप्पा का आगमन, ‘भाईजान’ ने किया गजानन का पूजन

Salman Khan

Salman Khan

पूरे देश में गणेश उत्सव शुरू हो गया है आम से लेकर खास तक ने ‘बप्पा मोरेया’ की गूंज के साथ अपने-अपने घर में गणेश जी की स्थापना की. इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी सलमान खान (Salman Khan) ने भी जोर-शोर के साथ ‘गजानंद’ पूजन किया। जिसकी खूब धूम देखने को मिल रही है. सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया है, जिसमें पूरा खान परिवार ‘बप्पा’ की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है।

हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आए. शेयर किए गए वीडियो में सलमान को आरती करते हुए, देखा जा सकता है. पीछे गूंज रही है ‘गणपति बप्पा मोरया’ की आवाज और माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है. सलमान (Salman Khan) के साथ उनके भाई सोहेल, अरबाज और पिता सलीम खान भी बप्पा की आरती करते नजर आए.

इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि पूरा खान परिवार की एकजुटता और भक्ति में डूबा हुआ है। कमेंट सेक्शन में लोग सलमान को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए, खूब प्यार बरसा रहे हैं.

Exit mobile version