Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बागवान की गोली मार कर हत्या

Murder

Murder

फर्रुखाबाद। थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र में मंगल बार को देर रात बागवान की गोली (Shot) मार कर हत्या (Murder) कर दी गई। वह जब बुधवार को घर नहीं आया तो भाई ने बाग में जाकर देखा, जहां रक्तरंजित शव देख उसके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

थाना मऊदरवाजा के ग्राम रामनगर गुलजार बाग निवासी प्रदीप (34) पुत्र रामौतार शाक्य बीती रात गांव से करीब 100 मीटर दूर करौंदा एवं नींबू के बाग की फसल की रखवाली कर रहा था। रात में प्रदीप की हत्या कर दी गई। प्रदीप रोज की तरह सुबह जब घर नहीं पहुंचा तो उसका भाई बाग में गया।

बाग में प्रदीप का शव देखने पर परिवार में कोहराम मच गया। प्रदीप की भौ एवं थोड़ी के पास घाव का निशान था। अनुमान लगाया गया कि प्रदीप की गोली मारकर हत्या की गई। प्रदीप चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसने करौंदा एवं नींबू के बाग की फसल खरीदी थी। प्रदीप के कोई संतान नहीं है।

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने मामले की जांच पड़ताल की। थाना पुलिस को शीघ्र ही घटना का अनावरण करने का निर्देश दिया। दरोगा रामसेवक वर्मा ने मामले की जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Exit mobile version