Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तगड़ा झटका, गैरी कर्स्टन ने कोच से दिया इस्तीफा

Gary Kirsten

Gary Kirsten

पाकिस्तान के वनडे और T20 टीम के कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने इस्तीफा दे दिया है। गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) का इस साल अप्रैल में पाकिस्तान क्रिकेट से 2 साल के लिए करार हुआ था। लेकिन, वो करार सिर्फ 6 महीने में ही खत्म हो गया है। गैरी कर्स्टन के इस्तीफे की वजह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ उनके मनमुटाव को माना जा रहा है। गैरी कर्स्टन का इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले लगे किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने छोड़ा पाकिस्तान टीम का साथ

पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कोच के पद से इस्तीफे को लेकर गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है PCB से अनबन ही उनके इस फैसले की बड़ी वजह है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और कोच के बीच विचारों में मतभेद कई मसलों को लेकर लगातार जारी था। ऐसी खबरें थी कि गैरी कर्स्टन, डेविड रीड को पाकिस्तान का हाई परफॉर्मेन्स कोच बनाना चाहते थे, जिसे PCB की ओर से सहमति नहीं मिली। और, जिन्हें PCB हाई परफॉर्मेन्स कोच बनाना चाहती थी, वो नाम कर्स्टन को स्वीकार नहीं थे।

कर्स्टन के वनडे और T20 टीम के कोच से इस्तीफे को मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनाए जाने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट में हुए इस डेवलपमेंट से भी कर्स्टन खुश नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाक टीम के खिलाड़ियों से रिश्तों में कड़वाहट भी कर्स्टन के इस्तीफे की बड़ी वजहों में एक रहे।

मोहित पांडेय के परिवार से मिले सीएम योगी, दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने का दिया भरोसा

गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) के इस्तीफे से साफ है कि वो अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि पाकिस्तान का अगला व्हाइट बॉल कोच कौन होगा? PCB को इस बड़े सवाल का जवाब जल्दी तलाशना होगा, क्योंकि कर्स्टन ने इस्तीफा ऐसे समय पर दिया है जब चैंपियंस ट्रॉफी भी ज्यादा दूर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB के सामने पहली चॉइश रेड बॉल टीम के कोच जेसन गिलेस्पी हो सकते हैं।

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा 4 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर को खत्म हो रहा है। इस बीच पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और 3 T20 की सीरीज खेलनी है।

Exit mobile version