Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिसाव के बाद गैस सिलेंडर में लगी आग, दो मासूम समेत छह लोग झुलसे

cylinder explosion

LPG cylinder Explosion

आजमगढ। बरदह थाना क्षेत्र के सैय्यद बहाउद्दीनपुर गांव में शनिवार की सुबह पांच बजे रसोई गैस सिलेंडर (cylinder caught fire) के रिसाव से आग (Fire) लग गई। इसमें एक ही परिवार के दो मासूम समेत छह सदस्य झुलस गये।

झुलसे लोगों को पीएचसी मार्टीनगंज में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को रेफर कर दिया। जौनपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा।

सैय्यद बहाउद्दीनपुर गांव के हानिफ के घर की एक महिला चाय बनाने के लिए गैस जलाने पहुंची। जैसे ही वह माचिस की तीली जलाई की पहले से ही सिलेंडर से गैस लीक थी और आग (cylinder caught fire) लग गई। घर में आग और चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दो मासूम समेत छह लोग झुलस गये थे।

स्मार्ट टीवी लेना का ख्वाब होगा पूरा, Amazon पर मिल रहे डिस्काउंट का उठाए फायदा

स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे लोगों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मार्टीनगंज में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को रेफर कर दिया।

झुलसने वालों में सोफिया, तरन्नुम, इकरा आठ वर्ष, तौफीक 12 वर्ष, अब्दुर्रहमान 22 और लाडली शामिल है। झुलसे सभी लोगों को उपचार के लिए जौनपुर जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बर्फ फैक्ट्री का कंप्रेसर फटने से मजदूर की मौत, परिवार समेत संचालन फरार

Exit mobile version