जयपुर के एक गैस फिलिंग प्लांट में गैस रिसाव (Gas Leak) के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस प्लांट में टंकियों में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरने का काम होता है। पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं। यह घटना सीकर रोड नंबर 18 पर स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट की है।
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पलटा था मिथेन ऑयल टैंकर
बीते शनिवार को जयपुर में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक मिथेन ऑयल का टैंकर पलट गया था जिसके बाद एक किलोमीटर का एरिया खाली करवाना पड़ा था। टैंकर से गैस लीक (Gas Leak) होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया था।
जयपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर चंदवाजी के सेवन माता मंदिर के पास हुए इस हादसे के बाद जयपुर से दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर भी तैनात किया गया था। गैस रिसाव (Gas Leak) रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया गया था।