अमरोहा। जिले में सोमवार रात जिले की ओद्योगिक नगरी गजरौला में स्थित वेस्ट क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गैस रिसाव (Gas Leak) शुरू हो गया, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। यही नहीं गले और आंखों में जलन होने लगी।
आनन-फानन में लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर जमा हो गए और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और गैस रिसाव (Gas Leak) को बंद करने की कोशिश कर रही है।
